JMC Contact Numbers

JMC Contact Numbers
JMC Contact Numbers

Jaipur Nagar Nigam Ward Wise Map Parshad list

Jaipur Nagar Nigam Ward Wise Map




10 comments:

  1. शिप्रा पथ मानसरोवर। ……
    जहाँ सब सुविधाएँ हैं सिवाय सार्वजानिक परिवहन के ………
    --------मानसरोवर की तीन प्रमुख सड़कों में से एक है शिप्रापथ। जहां सब प्रकार की सुविधाएँ मिल जाएँगी जनम से लेकर परंण और मरण तक। जच्चा और बच्चा के लिए कई हॉस्पिटल हैं यहाँ वहीं शादी ब्याह के लिए सामुदायिक केंद्र और विवाह स्थल भी और तो और अंतिम यात्रा और मुक्ति के लिए मुक्ति धाम का भी शिप्रापथ में प्रावधान है। श्रेष्ठ परिणाम देने वाले स्कूल यथा नीरजा मोदी स्कूल ,रयान इंटरनेशनल स्कूल ,वैदिक माध्यमिक विद्यालय ,जनता गर्ल्स पब्लिक स्कूल ,कपिल ज्ञानपीठ ,इंडिया इंटरनेशनल स्कूल ,टैगोर एन आर आई स्कूल ,रावत स्कूल जैसे स्तरीय विद्यालयों की यहाँ कोई कमी नहीं है। उच्च शिक्षण संस्थाओं की भी यहाँ कोई कमी नहीं है ,संस्कृति कॉलेज,परिष्कार कॉलेज ,सुबोध कॉलेज ,संत विल्फ्रेड गर्ल्स कॉलेज ,अप्पेक्स टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट , जयपुर नर्सिंग कॉलेज जैसी संस्थाएं शिक्षा का प्रसार कर रही हैं। शादी ब्याह के लिए परशुराम ब्राह्मण समाज का विवाह स्थल ,अग्रवाल समाज का अग्रसेन भवन ,पंजाबी समाज का पंजाबी वहोबा समाज का विवाह स्थल के अतिरिक्त मानसरोवर के सभी बड़े विवाह स्थल इसी शिप्रापथ में कार्यरत हैं। बुल्डिंग टेक्नोलॉजी पार्क जैसा भ्रमणस्थल भी यहीं शिप्रापथ में स्थित है। केरल प्रवासियों का धार्मिक स्थल मर्थोमा चर्च भी यहीं स्थापित है.
    नौकरी के लिए आनेवाले अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र भी शिप्रापथ के स्कूल और कालेज में बनाये गए हैं। इस मुख्य मार्ग में अगर कोई कमी है तो सिर्फ और सिर्फ परिवहन साधनो की। इस मार्ग में एक भी सार्वजानिक यातायात का ऐसा साधन नहीं है जो अभ्यर्थियों,विद्यार्थियों,मेहमानो और मरीजों को ऑटो रिक्शों की महगाई से निजात दिला सके . लाखों रुपये की लागत से जब मेट्रो हॉस्पिटल ,वी टी रोड तिराहे,स्वर्णपथ मोक्ष धाम और अरावली मार्ग पर शिप्रा पथ थाने के पास बस स्टॉप के लिए शेड बनाये गए थे तो लोगों में उम्मीद जगी थी की अब सार्वजानिक परिवहन व्यवस्था का लाभ शिप्रा पथ वासियों को भी मिलेगा किन्तु एक मात्र चलनेवाली लो फ्लोर बस सेवा २२ नंबर रूट को भी बंद कर दिया गया। पत्रकार कॉलोनी से चल कर अजमेरी गेट तक जानेवाली यह बस सुविधा शिप्रा पथ के निवासियों को जहाँ अजमेरी गेट टोंक रोड से जोड़ती थी वहीं मेट्रो रेल के न्यू आतिश मार्किट स्टेशन तक पहुचने का एक सुलभ साधन भी था जिससे शिप्रा पथ निवासी रेलवे स्टेशन,सिंधी कैंप और चांदपोल तक पहुचने में सुविधा महसूस कर सकते थे और बहार से नौकरी के लिए परीक्षा देने आने वालों का संपर्क सीधा रेलवे स्टेशन से हो सकता था।
    शिप्रा पथ के आसपास बसी बस्तियों की सभी सुविधाये बेकार साबित हो रही हैं बिना परिवहन सुविधा के। स्कूल,कॉलेज ,अस्पताल और विवाहस्थलों तक पहुचने के लिए शिप्रा पथ में सार्वजानिक यातायात की सुविधा न होने से आसपास के सेक्टर्स के लोगों को असुविधा हो रही है. ------------CKGoswami 51/56 saryu marg mansarovar jaipur 302020

    ReplyDelete
  2. शिप्रा पथ मानसरोवर। ……
    जहाँ सब सुविधाएँ हैं सिवाय सार्वजानिक परिवहन के ………
    --------मानसरोवर की तीन प्रमुख सड़कों में से एक है शिप्रापथ। जहां सब प्रकार की सुविधाएँ मिल जाएँगी जनम से लेकर परंण और मरण तक। जच्चा और बच्चा के लिए कई हॉस्पिटल हैं यहाँ वहीं शादी ब्याह के लिए सामुदायिक केंद्र और विवाह स्थल भी और तो और अंतिम यात्रा और मुक्ति के लिए मुक्ति धाम का भी शिप्रापथ में प्रावधान है। श्रेष्ठ परिणाम देने वाले स्कूल यथा नीरजा मोदी स्कूल ,रयान इंटरनेशनल स्कूल ,वैदिक माध्यमिक विद्यालय ,जनता गर्ल्स पब्लिक स्कूल ,कपिल ज्ञानपीठ ,इंडिया इंटरनेशनल स्कूल ,टैगोर एन आर आई स्कूल ,रावत स्कूल जैसे स्तरीय विद्यालयों की यहाँ कोई कमी नहीं है। उच्च शिक्षण संस्थाओं की भी यहाँ कोई कमी नहीं है ,संस्कृति कॉलेज,परिष्कार कॉलेज ,सुबोध कॉलेज ,संत विल्फ्रेड गर्ल्स कॉलेज ,अप्पेक्स टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट , जयपुर नर्सिंग कॉलेज जैसी संस्थाएं शिक्षा का प्रसार कर रही हैं। शादी ब्याह के लिए परशुराम ब्राह्मण समाज का विवाह स्थल ,अग्रवाल समाज का अग्रसेन भवन ,पंजाबी समाज का पंजाबी वहोबा समाज का विवाह स्थल के अतिरिक्त मानसरोवर के सभी बड़े विवाह स्थल इसी शिप्रापथ में कार्यरत हैं। बुल्डिंग टेक्नोलॉजी पार्क जैसा भ्रमणस्थल भी यहीं शिप्रापथ में स्थित है। केरल प्रवासियों का धार्मिक स्थल मर्थोमा चर्च भी यहीं स्थापित है.
    नौकरी के लिए आनेवाले अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र भी शिप्रापथ के स्कूल और कालेज में बनाये गए हैं। इस मुख्य मार्ग में अगर कोई कमी है तो सिर्फ और सिर्फ परिवहन साधनो की। इस मार्ग में एक भी सार्वजानिक यातायात का ऐसा साधन नहीं है जो अभ्यर्थियों,विद्यार्थियों,मेहमानो और मरीजों को ऑटो रिक्शों की महगाई से निजात दिला सके . लाखों रुपये की लागत से जब मेट्रो हॉस्पिटल ,वी टी रोड तिराहे,स्वर्णपथ मोक्ष धाम और अरावली मार्ग पर शिप्रा पथ थाने के पास बस स्टॉप के लिए शेड बनाये गए थे तो लोगों में उम्मीद जगी थी की अब सार्वजानिक परिवहन व्यवस्था का लाभ शिप्रा पथ वासियों को भी मिलेगा किन्तु एक मात्र चलनेवाली लो फ्लोर बस सेवा २२ नंबर रूट को भी बंद कर दिया गया। पत्रकार कॉलोनी से चल कर अजमेरी गेट तक जानेवाली यह बस सुविधा शिप्रा पथ के निवासियों को जहाँ अजमेरी गेट टोंक रोड से जोड़ती थी वहीं मेट्रो रेल के न्यू आतिश मार्किट स्टेशन तक पहुचने का एक सुलभ साधन भी था जिससे शिप्रा पथ निवासी रेलवे स्टेशन,सिंधी कैंप और चांदपोल तक पहुचने में सुविधा महसूस कर सकते थे और बहार से नौकरी के लिए परीक्षा देने आने वालों का संपर्क सीधा रेलवे स्टेशन से हो सकता था।
    शिप्रा पथ के आसपास बसी बस्तियों की सभी सुविधाये बेकार साबित हो रही हैं बिना परिवहन सुविधा के। स्कूल,कॉलेज ,अस्पताल और विवाहस्थलों तक पहुचने के लिए शिप्रा पथ में सार्वजानिक यातायात की सुविधा न होने से आसपास के सेक्टर्स के लोगों को असुविधा हो रही है. ------------CKGoswami 51/56 saryu marg mansarovar jaipur 302020

    ReplyDelete
    Replies
    1. माननीय महोदय
      जैसा की आप ने कहा की शिप्रा पथ वह स्थान जो सभी सुविधा है सिवाय सार्वजनिक परिवहन को छोड़ कर
      लेकिन हीरा पथ सेक्टर 64 में मेरा मकान न.64/300 है वहा पर सर्जनिक पार्क है उस पार्क में कोई भी सुविधा ये नही है आये दिन लड़ाई झग़डे व् पार्क में आने वाली महिलाये व् बहन बेटियो के साथ गाली गलोच के साथ पेस आते है और वहा पर न तो कोई चोकीदार हो ता है नहीं कोई उस का रख वाला हो ता है और आप कहते हो यह सुविधाओं की कोई कमी नही है श्रम आती है मुझे की इस जगहों पर अभी अपनी बहन बेटी सही सलामत नही है कृपया कर के आप लोग मेरी ये विनती उस तक पहुचाओ जो वोट लेते समय यह के लोगो से कहता है की वकास हो रहा है और होकर रहे गा
      धन्यवाद
      नाम संजू सिंह (गांधी)
      उपाध्यक्ष भारतीय युवा मोर्चा मंडल कोटपुतली देहात
      मो.9351685485,7014783513

      Delete
  3. no space on footpath
    Sir,
    I am resident of Khatipur road Jhotwara, Jaipur. There is no space for people to walk on footpath in khatipura road, many shopkeepers put there all items out of there shops mainly utensil shop and sarees shop hang there sarees and they put teen shead outside there shop which is illegal, so there is difficulties to all people to walk on footpath. So, Please remove all teen sheads and take action fast

    ReplyDelete
  4. Sir 2018 ki safai karmchari ki list kab jari hogi

    ReplyDelete
  5. Sir ji namastey me punch raha hu ki khirni phatak ke pass jo amar nagar c colony railway line ke pass vaha par jo society ki road bani hai jo khirni phatak aur 200 feet bye pass tak railway line ke parellel kitne foot ki road hai kyoki logo ko dar hai ki kahi unka makan nahi chala jaye road me please batey

    ReplyDelete
  6. Vaishali ngr army area ka nagar nigam office ka address or ph no. Kya h

    ReplyDelete
  7. E-251,252 VAISHALINAGAR JAIPUR Ke LED Road Light one month se kharab hi please immediately repair karwai

    ReplyDelete
  8. मैं श्रीमती शकुंतला जोशी प्लॉट नंबर 43 एवं 44 जमुना डेरी सोडाला से बोल रही हूं लिख रही हूं हमारे पड़ोस में खाली प्लॉट में पूरा कचरे से भर चुका है आज उसमें एक कुत्ता मर गया है जिसकी बात से हम परेशान हैं किसी भी हालत में इस प्लॉट का कचरा साफ करवाने की मेहरबानी करें

    ReplyDelete